
जो शत वार पाठ करे कोई !
छूटै बन्ध महासुख होई !!
आज भारत विकास परिषद की पश्चिम बिहार नई दिल्ली शाखा ने अपना १०१ वां सामूहिक श्री हनूमान
चालीसा पाठ कार्यक्रम आनन्दोत्सव के रूप में अति उत्साह से मनाया । सस्वर
तद् भावभावित होकर भक्तिमय श्री हनूमान चालीसा पाठ , बजरंग बाण पाठ, श्री राम आरती , रामधुन कीर्तन के बाद श्री हनूमान जी , श्री राधाकृष्ण
और गौरीशंकर जी के स्वरूप में कलाकारों ने सुंदर भाव नृत्य किये ।
प्रसाद और भोजन व्यवस्था भी सुंदर रही । संस्था के सभी पदाधिकारी और
सदस्य जिस श्रध्दा और उत्साह से इस
कार्यक्रम को आयोजित करते हैं वह
सराहनीय है । सभी को बहुत बहुत बधाई ।