ऑपरेशन मुस्कान टीम द्वारा कठिन परिश्रम करते हुए 03 बच्चो ( 01 झारखण्ड व 02 उ0प्र0) को खोजकर किया परिवारीजनों के सुपुर्द


सराहनीय कार्य ऑपरेशन मुस्कान टीम जीआरपी अनुभाग आगरा
दिनांक 08.04.2024
पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग आगरा, “आदित्य लांग्हे” के निर्देशन में, प्रभारी निरीक्षक रिपुदमन सिंह के नेतृत्व में ऑपरेशन मुस्कान टीम द्वारा कठिन परिश्रम करते हुए 03 बच्चो ( 01 झारखण्ड व 02 उ0प्र0) को खोजकर किया परिवारीजनों के सुपुर्द
अपने-अपने बच्चो को पाकर परिवारीजनों ने ऑपरेशन मुस्कान टीम की काफी प्रसंशा की तथा बार-बार धन्यवाद दिया ।

  1. ऑपरेशन मुस्कान टीम को यह बालक जिसका नाम मोनू पुत्र श्री मनोहर मुस्कान टीम क़ो odrs बालग्रह मे मिला l ज़ब बच्चे से शालीनता से बात की गयी तो बच्चे ने अपना पता गांव सोनडीहा जिला गड़वा झारखण्ड बताया तथा बच्चा मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर था तथा बच्चे से और बात की गयी तो बच्चे ने बताया कि गांव के पास सगमा नामक एक छोटा क़स्बा है l गूगल map के माध्यम से सगमा नामक बाजार क़ो ट्रेस किया गया तो मोनू जनरल स्टोर के नाम से एक दुकान का mob no व शिवम् जनरल स्टोर का no मिला तथा उक्त नंबरो पर बात की गयी और बच्चे के बारे मे अवगत कराया गया तथा बच्चे के गांव के बारे मे पूछा गया तो उनमे से एक व्यक्ति द्वारा बताया गया कि वह बच्चे के गांव के बारे मे जानते है लेकिन किसी का mob नहीं है और सगमा के मुखिया का mob no दिया और बताया कि आप इनसे बात कर लीजिये और इनके द्वारा ही बच्चे के गांव के मुखिया का no मिल जायेगा l उक्त no पर बात की गयी और बच्चे के बारे मे अवगत कराया गया तो उनके द्वारा बच्चे के गांव के मुखिया हनुमंत यादव जी का mob no दिया तथा उक्त no पर बात की गयी और बच्चे के बारे मे अवगत कराया गया तो मुखिया जी द्वारा बताया गया कि वह बच्चा उन्ही के गांव का ही है तथा दिमाग़ से थोड़ा कमजोर है जो पहले भी कई बार घर से गायब हो चुका है तथा बताया कि बच्चे की पारवारिक स्थिति काफ़ी कमजोर है तथा उनके पास कोई mob नहीं है तथा उनके एक पडोसी चाचा का mob no दिया तथा इस no पर बात की गयी और बच्चे के बारे मे अवगत कराया तो उनके द्वारा बताया गया कि वह बच्चा उन्ही का भतीजा लगता है तथा बताया कि जैसे ही बच्चे के पिताजी आ जायेंगे तो मै आपकी बात करा दूंगा l कुछ देर बाद उस के चाचा के no से फ़ोन आया और बच्चे के पिताजी से बात करायी गयी तथा बच्चे की भी उसके पिताजी से बात करायी गयी l बच्चे के पिताजी द्वारा बताया गया कि उनकी आर्थिक स्थिति काफ़ी कमजोर है वह उसे लेने के लिये कुछ दिन बाद आ जायेंगे लेकिन काफ़ी समय निकल जाने के बाद भी वो बच्चे क़ो लेने नहीं आये तो उनसे दुबारा बात की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि वह उसे लेने वहां नहीं आ सकते है कैसे भी बच्चे क़ो आप ही गांव भिजवा दो l बालग्रह के माध्यम से बच्चे क़ो cwc तृतीय के आदेशानुसार तृतीय बटालियन दिल्ली के द्वारा बच्चे क़ो उसके गांव मे उसके घर पहुँचाया गया ।
  2. यह बालक जिसका नाम जिसका नाम शंकर निषाद पुत्र दयाराम निषाद मुस्कान टीम क़ो प्रयास बालग्रह आदर्श नगर दिल्ली मे मिला l ज़ब बच्चे से शालीनता से बात की गयी तो बच्चे ने बताया कि वह अपने घर से बिना बताये घर से गुस्सा होकर चला आया जो दिल्ली मे आकर रास्ता भटक गया तथा बच्चे ने अपना पता गांव -सिकंदरपुर थाना चिनहट, जिला लखनऊ बताया l c-प्लान के माध्यम से उक्त गांव मे संपर्क किया गया तो सबसे पहले रामस्वरूप नामक संभ्रांत व्यक्ति के mob पर संपर्क किया गया और बच्चे के बारे मे अवगत कराया तो उक्त व्यक्ति द्वारा गांव के प्रधान का mob no दिया गया l प्रधानजी से संपर्क किया गया और बच्चे के बारे मे अवगत कराया गया तो प्रधान द्वारा बताया गया कि वह बच्चा उन्ही के गांव का ही है तथा बच्चे के पिताजी का mob no दिया गया जिसके पश्चात बच्चे के पिताजी से बात की गयी तो बच्चे के पिताजी द्वारा बताया गया कि वह उन्ही का बच्चा है जिसे वह कई दिन से खोज रहे है तथा बच्चे की गुमशुदी की FIR भी थाने मे दर्ज करायी गयी है तथा FIR के विवेचक का mob no दिया गया l उक्त no पर बात की गयी तो विवेचक दिनेश तिवारी द्वारा बताया गया कि इस बच्चे की थाने मे गुमशुदगी की FIR दर्ज है l विवेचक दिनेश तिवारी और बच्चे के पिता क़ो बच्चे और बालग्रह मे रहने की जानकारी दी और बालग्रह के बारे मे अवगत कराया जिसके पश्चात बच्चे के परिजन बालग्रह दिल्ली आये और बालग्रह के माध्यम से बच्चे क़ो cwc तृतीय ले जाकर उसके परिजनों क़ो सुपुर्द कराया गया l
  3. यह बालक का नाम अमित अवस्थी पुत्र श्री बृजेश अवस्थी उम्र करीब 14 वर्ष टीम मुस्कान को यह बालक को खुला आश्रय गृह नई दिल्ली में मिला बालक से शालीनता पूर्वक पूछताछ की गई तो उसने बताया मेरा नाम अमित अवस्थी पिता का नाम श्री बृजेश अवस्थी है मैं कैलाश नगर कॉलोनी मोहल्ला हथोड़ा थाना रोजा जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूं और बालक ने बताया कि मुझे मेरे पिता द्वारा पीटने के कारण घर से भाग आया हूं बालक से किसी परिजन का मोबाइल नंबर पूछा तो बताया कि मुझे मोबाइल नंबर याद नहीं है तब C प्लान की सहायता से थाना रोजा ग्राम हथोड़ा सर्च किया गया तो गांव के संभ्रांत व्यक्तियों से बात हुई बालक की फोटो भेजी गई कुछ समय पश्चात बालक की मम्मी का फोन आया और बताया यह मेरा बेटा है जो घर से नाराज होकर भाग गया था बालक अमित के पिताजी बृजेश अवस्थी को माननीय न्यायालय सीडब्ल्यूसी आवश्यक आवश्यक कार्यवाही कर बालक अमित को उसके पिताजी श्री बृजेश अवस्थी को सुपुर्द किया गया बालक के परिजनों द्वारा टीम मुस्कान की प्रशंसा की गई ।

मीडिया सैल
अनुभाग आगरा

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks