
एटा– जनपदीय पुलिस द्वारा थाना रिजोर एंव थाना सकीट में अर्द्ध सैनिक बल (आईटीबीपी) तथा थाना मलावन क्षेत्र में पीएसी बल के साथ किया गया एरिया डॉमिनेशन। आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत आज दिनांक 09.04.2024 को जनपदीय पुलिस द्वारा अर्द्ध सैनिक बल के साथ *थाना रिजोर* के ग्राम विक्रमपुर ,नगला बाचा, सुंदरपुर , सिंहपुर एंव *थाना सकीट* के ग्राम भगवंतपुर, रेवाड़ी, करीमपुर ,नंदपुर ,बेलमाई, दत्तापुर, कुंजपुर ,कयामपुर, कमलपुर ,कोच्चि डेरा ,नाजिरपुर, रजपुरा, बक्शीपुर व कस्बा सकीट तथा *थाना मलावन* के ग्राम सोहर,नवादा,कुंवरपुर नगरिया,सलेमपुर खेड़िया,कांगरोल व आसपुर तथा कस्बा मलाबन में फ्लैग मार्च/एरिया डोमिनेशन आमजन को निष्पक्ष एवं भय मुक्त मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।