एटा – थाना मारहरा पुलिस को मिली सफलता, थाना मारहरा पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को अवैध असलहा कारतूस सहित किया गया गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण में अवैध शस्त्रों की बरामदगी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मारहरा पुलिस द्वारा एक अभियुक्त बिमल कुमार उर्फ वी0पी0 पुत्र मोहर सिंह निवासी ग्राम हजरत नगर थाना मारहरा जनपद एटा को एक अवैध तमंचा व 01 जिंदा कारतूस (315 बोर) सहित गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना मारहरा एटा पर मु0अ0सं0 69/2024 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
1.बिमल कुमार उर्फ वी0पी0 पुत्र मोहर सिंह निवासी ग्राम हजरत नगर थाना मारहरा जनपद एटा ।
बरामदगी
- 01 अवैध तमंचा तथा 01 जिंदा कारतूस (315 बोर)
गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल
1.उ0नि0 अफसर खान
2.है0का0 सुधीर कुमार
3.है0का0 सूरज सिंह