किसी भी स्थिति में आदर्श आचार संहिता का उलंघन न हो
………………………….
किसी भी आयोजन की पूर्व अनुमति जरूरी
……………………

हाजीपुर, 6 अप्रैल।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक श्री हरिकिशोर राय द्वारा आज संयुक्त रूप से स्टैंडिंग कमेटी की बैठक की गई। बैठक में मान्यताप्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को विस्तार से चुनाव की तैयारियों से अवगत कराया गया।
बताया गया कि मतदान के दिन और उसके एक दिन पहले मीडिया में विज्ञापन देने के पहले इसे जिला स्तरीय एमसीएमसी कमिटी से प्री सर्टिफिकेशन लेना होगा।
उन्हें नामांकन की पूरी प्रक्रिया से उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया।
कहा गया कि आचार संहिता का सभी पालन करे तथा स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने में सभी भागीदार बनें।
बैठक में आम आदमी पार्टी, बीएसपी, बीजेपी, सीपीआई, इंडियन नेशनल कांग्रेस, जनता दल (यू), आरजेडी, लोक जनशक्ति पार्टी (श्री चिराग पासवान), सीपीआई(एमएल) के प्रतिनिधि मौजूद थे।
साथ ही एडीएम, डीडीसी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी(आचार संहिता) मौजूद थे।अविनाश रंजन की रिपोर्ट