ओवरलोड 3 ट्रकों के विरुद्ध हुई चालान की कार्रवाई
एटा ~ अलीगंज एक ओर शासन के निर्देश पर लगातार खनन विभाग की टीम ओवरलोड ट्रकों पर कार्रवाई कर रही है, इसके बावजूद भी ओवरलोडिंग करके ट्रैकों का संचालन का धंधा बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। बरहाल खनन अधिकारी ने अलीगंज क्षेत्र में तीन ओवरलोड डंपर पड़कर चालान की कार्रवाई की है। कोतवाली अलीगंज क्षेत्र के अंतर्गत मैनपुरी रोड पर ओवरलोड मोहर्रम भरकर ले जा रहे तीन डंपरों पर खनन अधिकारी सुरेश कुमार नें चेकिंग के दौरान चालान की कार्रवाई की है। तीनों डंपरों पर 52-52 हजार रूपये का चालान किया गया है। खनन अधिकारी सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि यह चेकिंग अभियान निरंतर चलता रहेगा और ओवरलोड ट्रैकों पर कार्रवाई निरंतर की जाएगी साथ ही साथ ओवरलोड ट्रक के चालकों पर चालान की कार्रवाई करने के बाद हिदायत भी दी गई है कि ओवरलोड ट्रक भर कर ना चले।