
राम मंदिर के लिए भूमि पूजन के दौरान 5 अगस्त को अयोध्या पर देश-विदेश की नजरें रहीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में यह कार्यक्रम हुआ. हालांकि कोरोना सुरक्षा प्रोटोकॉल्स की वजह से बहुत कम लोगों को ही उस आयोजन में हिस्सा लेने का मौका मिला. अब यूपी सरकार इस साल दशहरे पर अयोध्या में भव्य कार्यक्रम की तैयारी कर रही है. उत्तर प्रदेश के संस्कृति विभाग ने इस आयोजन को लेकर स्पेशल प्लान तैयार किया है.
दरअसल, सरकार दशहरे पर अयोध्या में होने वाले आयोजनों को भव्य से भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से पहले भी अयोध्या में दीपोत्सव जैसे बड़े आयोजन किए जाते रहे हैं. पिछले साल दिवाली पर अयोध्या में 5 लाख 51 हजार दीए जलाए गए थे.
भव्य रामलीला का होगा मंचन
संस्कृति विभाग के प्लान के मुताबिक, दशहरे पर अयोध्या में भव्य रामलीला का भी आयोजन किया जाएगा. वैसे हर साल रामलीला का आयोजन अयोध्या में होता है. इसमें देश भर के रंगमंच के कलाकार अयोध्या में जुटते हैं. लेकिन सरकार इस बार होने वाली रामलीला को बेहद खास बनाने की तैयारी में है. इसमें पूरी भव्यता और आकर्षक ढंग से भगवान राम के जीवन से जुड़े प्रसंगों का मंचन किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश के संस्कृति विभाग, पर्यटन और धर्मार्थ कार्य विभाग की तरफ से दशहरे के कार्यक्रम के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है. इस प्रस्ताव को लेकर प्रेजेंटेशन और तमाम बैठकों के दौर हो चुके हैं. बस मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुहर का इंतजार है.
रामलीला के मंचन के लिए पहली बार हिंदी और भोजपुरी सिनेमा से जुड़े कई बड़े सितारे भी अयोध्या पहुंचेंगे. इसके अलावा विदेश से भी कलाकारों को न्योता दिया जाएगा.
बताया जा रहा है कि दशहरे पर होने वाली राम लीला के कुछ पात्रों को कौन से एक्टर निभाएंगे ये भी तय हो चुका है. जानकारी के मुताबिक गोरखपुर से बीजेपी सांसद और जाने-माने एक्टर रवि किशन राम लीला में भरत की भरत की भूमिका निभाते नजर आएंगे. वहीं नॉर्थ ईस्ट दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद मनोज तिवारी रामलीला में अंगद का किरदार निभाएंगे.
दिवंगत अभिनेता-पहलवान दारा सिंह ने रामानंद सागर की रामायण में हनुमान का पात्र निभा कर प्रशंसकों से खूब वाहवाही बटोरी थी. अब उनके पुत्र विंदू दारा सिंह अयोध्या में दशहरे पर होने वाली रामलीला में हनुमान का रोल निभाएंगे. रावण का अहम किरदार अभिनेता शहबाज खान निभाते नजर आ सकते हैं. शहबाज खान कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम कर चुके हैं. उन्हें ‘चंद्रकाता’ टीवी सीरियल में निभाए रोल से खास पहचान मिली थी.
‘राम-सीता’ कौन बनेंगे, अभी तय नहीं
रामलीला में भगवान राम और सीता के किरदार कौन से कलाकार निभाएंगे, ये अभी तय नहीं हुआ है. जो और अभिनेता रामलीला में नजर आ सकते हैं, उनमें आशुतोष राणा का भी नाम लिया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, इस आयोजन के दौरान ‘रामायण’ सीरियल में काम कर चुके कलाकारों को भी विशेष अतिथि के तौर पर बुलाया जा सकता है. रामलीला में बॉलीवुड कलाकारों को बुलाने के प्रपोजल की अगुवाई एक्टर और सोशल एक्टिविस्ट राजा बुंदेला कर रहे हैं.