कानपुर ब्रेकिंग
शासन और जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए रामादेवी डायवर्जन मे क्या हो रही है चेकिंग की आड़ मे रोजाना हजारों की वसूली ?
रामदेवी मे लगे डायवर्जन से गोंडा,बहराइच,गोरखपुर, बस्ती,बाराबंकी,रोजाना जाने वाले सैकड़ो भारी वाहन लखनऊ की दिशा मे जाते है कैसे ?
डायवर्जन पर लग 17 पुलिस कर्मी रोजाना कितने तक की कर लेते होंगे वसूली ?
दिन रात हजारों गाड़ियों से होने वाली कमाई मे यातायात डीसीपी का कितना हिस्सा ?
रामादेवी डायवर्जन पर लगे पुलिस कर्मियों की वर्दी पर लगे कैमरे गाड़ी कागज चेक करते वक्त क्यों हो जाते है रोजाना बंद ?
डायवर्जन से होने वाली कमाई मे पुलिस कर्मियों और अधिकारी का क्या होता है 60% और 40% का बटवारा ?
रामदेवी डायवर्जन पर लगे पुलिस कर्मी हर गाड़ी के कागज चेक करने के बाद क्यों डालते है अपनी जेब हाथ ?
डायवर्जन पर कागज चेक करने वाले पुलिस कर्मियों को गाड़ी चालक क्या ? देते है सौ दो पांच सौ के नोट
डायवर्जन पर लगे पुलिस कर्मियों की जेब मे रोजाना सैकड़ो की संख्या मे सौ दो पांच सौ के नोट आते कहां से है ?
रामादेवी डायवर्जन पर लगे पुलिस कर्मियों की जेब अधिकारी क्यों नही करवा रहे चेक ?