
एटा- थाना बागवाला पुलिस को मिली सफलता, अलग- अलग मामलोॆ मेॆ दो अभियुक्तों को 40 पव्वा अवैध देशी शराब सहित किया गया गिरफ्तार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य अवैध शराब तथा शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा अभियान के तहत थाना बागवाला पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया गया है जिसका विवरण निम्नवत है–
1– अभियुक्त नीरज पुत्र चन्द्रभान निवासी सैदपुर थाना मलावन जनपद एटा को 20 पव्वा अवैध देशी शराब के सहित दिनांक 02.04.2024 समय 19.00 बजे गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना बागवाला पर मुअसं0– 57/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत करते हुए थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
2– अभियुक्त सुखवीर पुत्र जिलेदार सिंह निवासी तालिमपुर खेरिया थाना बागवाला जनपद एटा को 20 पव्वा अवैध देशी शराब के सहित दिनांक 02.04.2024 को समय करीब 20.40 बजे गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना बागवाला पर मुअसं0–58/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।