
एटा,निधौली कलां: समाजवादी पार्टी एवं कांग्रेस आई के संयुक्त प्रत्याशी एटा लोकसभा देवेश शाक्य ने निधौली कला क्षेत्र के दर्जनों गांव का दौरा कर देश में बदलाव के लिए इंडिया गठबंधन की मजबूती के लिए वोट मांगे
प्रत्याशी ने जहां मगरौली निधौली कला देहात अहरमयी होर्ची सहित दर्जनों गांव का तूफानी द्वारा किया वहीं पूर्व विधायक अमित गौरव टीटू यादव समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष परबेजजुबैरी जिला उपाध्यक्ष रणजीत सिंह यादव वीके यादव मुकेश धनगर राधेश्याम सविता पप्पू बघेल रामपाल जाटव किशोरी लाल बघेल ने जहां मगरौली में हाथ उठाकर देवेश शाक्य को जीतने का संकल्प लिया वहीं दर्जनों गांव के लोगों ने इंडिया गठबंधन के पक्ष में मत करने का संकल्प भी लिया