
बिग ब्रेकिंग
एटाफर्रुखाबाद डिपो की बस यूपी 76 K7296 खण्ड में गिरी।तमाम सवारियां घायल।मौके पर क्षेत्राधिकारी सुधांशु शेखर और पुलिस बल ने पहुँचकर ग्रामीणों की मदद से बस में फंसी घायल सवारियों को एम्बुलेंस की मदद से हॉस्पिटल भिजवाया।वही क्षेत्राधिकारी ने देहली जाने वाली सवारियों को अन्य बस में बिठाकर गंतव्य तक भिजबाया