
एटा,सराहनीय कार्य थाना साइबर क्राइम जनपद एटा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजेश कुमार सिंह तथा अपर पुलिस अधीक्षक अपराध एटा श्री योगेन्द्र सिंह के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी सदर श्री अमित राय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में साइबर अपराध पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना साइबर क्राइम एटा द्वारा आनलाइन ठगी का शिकार हुए थाना सकरौली निवासी शिकायतकर्ता ने प्रार्थनापत्र के माध्यम से अवगत कराया कि शिकायतकर्ता के एसबीआई खाता से बिना जानकारी के छात्रवृत्ति की धनराशि 6063 रुपये को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फ्राड कर लिया गया है। क्षेत्राधिकारी सदर एटा द्वारा थाना साइबर क्राइम की टीम को प्रकरण की जांच कर शिकायतकर्ता की समुचित मदद करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना साइबर क्राइम एटा द्वारा प्रकरण की गंभीरता से जांचकर त्वरित व लाभप्रद कार्यवाही करते हुए तथा सम्बन्धित बैंक व मर्चेन्ट गेट-वे को ई-मेल व जरिये मोबाइल सम्पर्क करते हुये शिकायतकर्ता की 6063 रुपये की पूर्ण धनराशि को पीडित के खाता में वापस कराया गया है। संदिग्ध मोबाइल नम्बर व खातों को त्वरित ब्लाक कराया गया है। अपने रुपये वापस पाकर शिकायतकर्ता द्वारा एटा पुलिस को धन्यवाद देते हुए भूरि भूरि प्रशंसा की गई है।
थाना साइबर क्राइम टीम जनपद एटा
- प्र0 नि0 श्री दया नारायण त्रिपाठी
- उ0नि0 श्री दीक्षित कुमार
- आरक्षी राजा राम चौधरी
- आरक्षी राजेश कुमार
- आरक्षी अर्जुन सिंह