
एटा– जनपदीय पुलिस द्वारा थाना नयागांव तथा थाना थाना राजा का रामपुर क्षेत्र में अर्द्ध सैनिक बल (आईटीबीपी) के साथ किया गया एरिया डॉमिनेशन।
आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत एसएसपी एटा श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में आज दिनांक 31.03.2024 को जनपदीय पुलिस द्वारा अर्द्ध सैनिक बल के साथ *थाना नयागांव* के कुढ़ा, नावर ,गाही,लाडमपूर कटारा, नंगला पट्टी, अलीपुर तथा *थाना राजा का रामपुर* के ग्राम ग्राम गढिया जगन्नाथ, नगला मोहन, पहरैया,नगला धाता मजरा लुहारी खेडा, गढिया मजरा लुहारी गढी, लुहारी गवी, बिल्सढ पछाया, बिल्सढ पुवाया, बिल्सढ पट्टी, नगला मोहन, राजा का रामपुर, पहरैया, कैला, खेरपुर उर्फ सिकन्दरपुर सालवान, अर्जुनई सिमरई, टिकैतपुरा, भगवानपुरा में फ्लैग मार्च/एरिया डोमिनेशन कर आमजन को निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।