नाबालिक के साथ बलात्कार – हत्या, प्रदेश व देश के लिऐ बहुत ही शर्मनाक, दर्दनाक घटना- राजू आर्य
होना चाहिऐ न्यायिक प्रक्रिया मे कठोर बदलाव, अपराधियो को हो जल्द से जल्द फांसी

एटा: भारतीय किसान विकास मंच के उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड एवं हिमाचल प्रदेश के प्रभारी तथा अध्यक्ष ब्रजप्रांत भारतीय गौ रक्षा वाहिनी रंजीत कुमार उर्फ राजू आर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में 13 साल की एक मासूम के साथ रेप का मामला सामने आया है। उसके साथ इस कदर दरिंदगी की गई कि उसकी आंखे और जीभ बाहर आ गईं, बाद में बच्ची को गले में दुपट्टे का फंदा डालकर मार दिया गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि हुई है, पुलिस ने आंख और जीभ काटने की बात को गलत बताया, इस मामले में गांव के ही दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, दोनों ने जुर्म कुबूल भी कर लिया है लेकिन इस घटना को लेकर जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी भूलकर मामले को दबाने में लगे हैं। आर्य ने दिल्ली में हुए निर्भया मामले का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय जनता ने एक आवाज में आरोपियों को फांसी की मांग की थी और लंबे संघर्ष के बाद ही सही लेकिन बलात्कार जैसी जघन्य अपराध के आरोपियों को फांसी पर चढ़ा दिया गया। लेकिन लखीमपुर-खीरी में हुई नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार और उसके बाद उसकी निर्मम हत्या मामले में ऐसा होता नहीं दिख रहा है लोगों की खामोशी बता रही है कि बलात्कार जैसी घटनाओं को बढ़ावा देने में इनकी खामोशी भी जिम्मेदार है। आर्य ने कहा कि एक तरफ हम विश्व गुरु बनने के सपने देख रहे हैं वहीं देश में हो रही बलात्कार जैसी घटनाएं भारतीय संस्कृति को विश्व स्तर पर शर्मशार करती हैं, क्या विश्व गुरु बनकर दुनिया को हम यही सिखाएंगे?
आर्य ने कहा कि देश में हो रही बलात्कार की घटनाएं भारतीय संस्कृति पर एक कलंक की तरह हैं जिसे मिटाने में हम असफल रहे हैं अगर सरकार चाहे तो ऐसी घटनाएं रोकने सकती है लेकिन सरकार भी शायद इसको लेकर गंभीर नहीं दिख रही है आखिर सरकार कोई न्याय प्रणाली में कोई प्रावधान क्यों नहीं करती जिससे बलात्कार जैसी घटनाएं करने वाले आरोपियों को कम-से-कम समय में फांसी पर चढ़ाया जा सके।