एटा,अज्ञात महिला के शव की पहचान हेतु–
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि आज दिनांक 27/03/ 2024 को एक अज्ञात सर विहीन(बिना सिर के)महिला का शव उम्र करीब 25- 35 साल थाना मिरहची जनपद एटा के ग्राम सिरसा टीप्पू नहर पुल के के नीचे पानी में बहता हुआ मिला।जिसको पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल एटा मॉर्चरी में रखवाया गया है तथा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

सिर विहीन महिला शव का हुलिया निम्नवत है—लंबाई लगभग 5 फिट 3 इंच।शव लगभग 2 से 3 दिन पुराना है।
कपड़े शव–मृत महिला ने काला सलवार शूट व आंतरिक कपड़े भी काले पहने हैं शूट कि किनारो पर गोल्डन कलर की डिजाइन बनी हुई है तथा गले पर गोल्डन कलर के दो-तीन बटन लगे हुए हैं। दोनों हाथों में गोल्डन बाजारू कलर की छमकीली 4-5 चूड़ियां व दोनों हाथों की एक-एक उंगली में गोल छल्ला पहने हुए हैं तथा बाएं हाथ में काले कलर का कलावा पहने हैं। पहनावे से प्रथम दृष्टया महिला मुस्लिम प्रतीत हो रही है।
चोट शव–
सब सड़ी गली हालत में है तथा शव का सर मौजूद नहीं है
नोट- अज्ञात मृतक महिला का फोटो साथ में पहचान हेतु भेजा जा रहा है संबंधित जनपदों / थानों में भी भेजें ताकि मृतका के शव की शिनाख्त हो सके
.. थाना प्रभारी मिरहची जनपद एटा मो.9454403250,8630365247