अनुभूति होली फाग महोत्सव में लोक गायकों ने मचाई धूम

पटियाली: दम तोड़ रही सदियो पुरानी होली फगुआ गायन परंपरा व लोक गायको को जीवंत रखने और बढ़ावा देने के उद्देश्य से सिढपुरा स्थित अनुभूति प्रगति एवं परिवर्तन केंद्र पर महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के एटा लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी श्री देवेश शाक्य जी ने फ़ीता काट कर महोत्सव का शुभारंभ किया । जिसमे क्षेत्रीय फाग गायक टोलियो के बीच ज़बरदस्त मुक़ाबले में ढोलक की थाप और चिमटा व मजीरों की धुन पर फगुआ प्रेमी,बुजुर्गों,युवाओं,बच्चों व महिलाओं ने जमकर लुफ्त उठाया फाग गायन के साथ ही अनुभूति की अध्यक्षा श्रीमती किरण यादव जी ने क्षेत्रीय लोगो के साथ होली के रंग,उमंग,उत्साह संग अबीर-गुलाल लगाकर फूलो की खेली होली ।
इस मौके पर किरण यादव ने कहा आज के आधुनिकता के प्रभाव में गाँव, क़स्बों व शहरों में फगुआ गायन परंपरा खोने लगी है जिसको ज़िंदा रखने व बढ़ावा देने के मक़सद से हर वर्ष होली फाग गायकों की महफ़िल अनुभूति प्रगति एवं परिवर्तन केंद्र,सिढपुरा पर सजती है। उन्होंने क्षेत्रीय फाग गायक कलाकारों का स्वागत कर उनको प्रोत्साहित किया और कहा हमे अपनी सदियो पुरानी परंपरा विरासत पर गर्व करना चाहिए।
कार्यक्रम की समाप्ति पर किरण यादव ने होली फाग गायन महोत्सव में आये सभी लोगो को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी और गुजिया , मिठाई व खाना खिलाकर विदा किया ।इस मौके पर प्रधान अश्फ़ाक ख़ान,प्रधान जयवीर ,प्रधान धीरेंद्र शाक्य, प्रधान भारत सिह शाक्य ,ज़िला पंचायत सदस्य अर्जुन जाटव ,प्रधान प्रमोद उपाध्याय ,पूर्व प्रधान नौबत शाक्य,प्रधान अजय मिश्रा,डॉ. रोहितास यादव,अरविंद मौर्या, बदरूल हसन ख़ान,ललित मिश्रा,संजय तोमर,तारिक महमूद, मोहम्मद शाहिद, शोएब शब्बू भाई,सोनू सोलंकी बबलू गुप्ता,सत्यवीर वाल्मीकि,सींकू भाई,फ़ैज़ान भाईजी ,शकील अंसारी,पुष्पेन्द्र यादव ,पूर्व प्रधान अभिषेक यादव,रीता त्यागी, सारिका सचान,सुनीता मैडम, डॉ. उमा भारती,हमराज बानो,दीपिका व रूबी आदि ।।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks