
गली में अतिक्रमण की शिकायत पर गोली मारी । दो गिरफ्तार।
कासगंज,थाना सिढपुरा के अन्तर्गत ग्राम मल्हार पुर निवासी दीनदयाल पुत्र जोध सिंह ने थाना सिढपुरा पर लिखित सूचना दी कि उसके भाई राजीव व उसकी पत्नी अपने खरीदे गए प्लाट पर निर्माण कार्य करा रहे थे जिसपर कुछ लोगों ने गली में सड़क पर चारा काटने की मशीन ,नांद चूल्हा आदि रख कर गली में अतिक्रमण कर रखा था जिसकी शिकायत राजीव ने उप जिलाधिकारी को की थी जिसपर अभिनंदन उर्फ पप्पू पुत्र रघुवीर , शिवम् , मोहित पुत्र अभिनंदन व उसकी पत्नी पीती निवासी नगला बिचौला , थाना सिढपुरा में एक जुट होकर लाठी , डंडा , सरिया व नाजायज तमंचे के साथ राजीव की पत्नी सुनीता पर प्रहार कर दिया और राजीव को तमंचे से गोली मार दी।
मामले की गंभीरता पर पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी पटियाली विजय कुमार राणा के नेतृत्व में थाना प्रभारी सिढपुरा राधेश्याम व उनकी टीम द्वारा मोहित पुत्र अभिनंदन और अभिनंदन पुत्र र घुवीर निवासी हाल सुदामा नगर को घटना में प्रयुक्त तमंचा एक खोखा कारतूस 315 बोर और एक कारतूस जिन्दा 315 बोर सहित गिरफ्तार कर लिया।