
एटा–थाना जैथरा पुलिस को मिली सफलता, थाना जैथरा पुलिस द्वारा, 05 अभियुक्त जुआ खेलते हुये, 8670 रूपये नगद एवं 103 ताश पत्तों सहित किए गए गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में अवैध जुआ/सट्टा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जैथरा पुलिस द्वारा 05 अभियुक्तों को 8670 रूपये नगद व 103 ताश के पत्ते सहित बारहद्वारी मंदिर के पास से जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता
- रजत गुप्ता पुत्र बाबू गुप्ता निवासी मोहल्ला शास्त्रीनगर थाना जैथरा जनपद एटा
- मोनू पुत्र अमलेश निवासी मोहल्ला नेहरूनगर थाना जैथरा जनपद एटा
3 .राजेश पांडेय पुत्र उमेशचंद्र निवासी मोहल्ला शास्त्रीनगर थाना जैथरा जनपद एटा - शिवम पुत्र राजेश चतुर्वेदी निवासी ग्राम बिछनद थाना जैथरा जनपद एटा
5.जयप्रकाश गुप्ता पुत्र किशनलाल निवासी मोहल्ला नेहरूनगर कस्बा व थाना जैथरा जनपद एटा
बरामदगी का विवरण
- नगद 8670 रूपये व 103 ताश के पत्ते
गिरफ्तारी करने वाली टीम
1.उ0नि0 श्री देवेन्द्र कुमार थाना जैथरा जनपद एटा 2. Hc 97 भूपेंद्र राघव थाना जैथरा जनपद एटा
3.c 1290 दुर्गेन्द्र सिंह थाना जैथरा जनपद एटा
4.c 1001 विपिन भाटी थाना जैथऱा जनपद एटा
5.c मोहित भाटी थाना जैथऱा जनपद एटा