फर्रुखाबाद ब्रेकिंग :–

जिलाधिकारी डॉ वीके सिंह की बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही
वार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव की 36 करोड़ 55 लाख की सम्पति जब्त करने के दिये आदेश
डीएम के आदेश के क्रम में पूर्व महासचिव संजीव पारिया की तहसीलदार सदर, सीओ सिटी ने भारी पुलिस बल व पीएसी के साथ पहुंचकर की सम्पति कुर्की की कार्यवाही
संजीव पारिया के दो कॉलेज, जिनकी कीमत 5 करोड़ दूसरे कॉलेज की कीमत 3 करोड़ 95 लाख रुपये की संपत्ति की कुर्क
पूर्व महासचिव की संपत्ति सहित उनके व उनके परिवार के 13 वहानो को किया गया जब्त
तहसीलदार सदर श्रद्धा पांडेय ने बताया परिया के कॉलेज को जब्त कर DIOS के सुपुर्द कर दिया
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के लोको रोड का मामला