मात्र दो दिन का अवकाश किसी भी तरह से उचित नहीं है।

वाराणसी। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशचन्द्र शर्मा व महामंत्री संजय सिंह ने पत्र लिखकर अवगत कराया है कि होली के उपलक्ष्य में दिनांक 26 मार्च 2024 को अवकाश घोषित किये जाने के सम्बन्ध में सचिव, उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी वर्ष 2024 की अवकाश तालिका में बेसिक शिक्षा परिषदीय विद्यालयों में होली के उपलक्ष्य में 25 मार्च 2024 का अवकाश घोषित किया गया है। जबकि होली का त्यौहार 25 एवं 26 मार्च 2024 दोनों ही तिथियों में मनाया जायेगा। ऐसी स्थिति में 26 मार्च 2024 को विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति नगण्य रहेगी। प्राथमिक शिक्षक संघ वाराणसी के वरिष्ठ शिक्षक नेता सनत कुमार सिंह ने बताया कि कुछ वर्षों पहले कम से कम तीन से चार दिन तक होली पर अवकाश घोषित किया जाता था। होली पर दूसरे जनपद के लोग अपने परिवार के लोगों से मिलने जुलने जाते हैं। मात्र दो दिन का अवकाश किसी भी तरह से उचित नहीं है। होली के दूसरे दिन भी लोगों द्वारा हर्षोल्लास से त्यौहार को मनाने की परम्परा रही है,जो आज भी कायम है। ऐसी स्थिति में होली के उपलक्ष्य में 26 मार्च 2024 का भी अवकाश घोषित किया जाना आवश्यक है

सनत कुमार सिंह ने बताया कि बेसिक शिक्षकों की होली इस बार बिना वेतन भुगतान के फीकी रहेगी। इस वर्ष होली का त्यौहार महीने के अन्त में पड़ रहा है। शासन स्तर से वेतन भुगतान किये जाने के सम्बन्ध में कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है और न ही जनपद स्तर पर कोई तैयारी चल रही है। होली त्यौहार पर वेतन भुगतान हेतु शासन की उदासीनता उचित नहीं है

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks