
*दिल्ली में दो मंजिला इमारत ढहने से दो की मौत*
दिल्ली । वेलकम इलाके में बुधवार की देर रात दो मंजिला इमारत ढहने से दो लोगों की मौत हो गयी । इलाकाई पुलिस के अनुसार बिल्डिंग बुधवार देर रात ढह गई, मलबे में तीन मजदूर दब गए. रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर तीनों को बाहर निकाल लिया गया, जिसमें से 2 को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकी एक मजदूर की हालत गंभीर है। हादसा वेलकम इलाके के कबीर नगर में बुधवार की रात करीब 2.16 बजे हुआ, मलबे में अरशद (30) तौहीद (20) की मौत हो गई जबकि रेहान (22) गंभीर रूप से घायल है।