अर्द्धसैनिक बल (आईटीबीपी) के साथ किया गया फ्लैग मार्च/एरिया डॉमिनेशन

एटा– आगमी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस द्वारा थाना बागवाला तथा मलावन क्षेत्र में अर्द्धसैनिक बल (आईटीबीपी) के साथ किया गया फ्लैग मार्च/एरिया डॉमिनेशन। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत आज दिनांक 18.03.2024 को थाना बागवाला पुलिस तथा अर्द्धसैनिक बल (आईटीबीपी) के साथ *थाना बागवाला* क्षेत्र में गांव करतला, औन, लोया बादशाहपुर, नगला धीमर, कुतुबपुर, रामनगर, बरौली, खड़ौआ, सोनसा तथा वल्नरेबल ग्राम बबरौती तथा *थाना मलावन* के ग्राम ग्राम मोहम्मदपुर, धौलपुर महुआ खेड़ा, थरौली गागरोल, आसपुर छछेना, कस्बा मलावन, नगला अगर, अकबरपुर में फ्लैग मार्च/एरिया डोमिनेशन कर आमजन को भयमुक्त/निष्पक्ष मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks