
एटा सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की किरपा से निरंकारी मिशन के द्वारा कासगंज रोड स्थित वृद्धाश्रम में सतसंग हुआ । जहां मंचासीन संत महेन्द्र पाल दुवे ने सतगुरु के संदेश को बताते हुए कहा मानव जन्म परमात्मा की प्राप्ति के लिए मिला है। और इस मानव तन का उपयोग मानव सेवा में करना चाहिए । भक्ति की कोई उम्र नहीं होती। सतगुरु जीवन का वह संदेश वाहक है जो मानव को आत्मिक ज्ञान करके उसके सभी भ्रमों को समाप्त करता है। परमात्मा की प्राप्ति केवल मानव जीवन में संभव है। सेवा हमेशा ही सुख दायक होती है । यदि मानव अपने जीवन में प्रेम नम्रता सहन शीलता को जैसे दिव्य गुणों को अपना कर ग्रहस्त जीवन जीता है तो उसके उन्नती के सभी मार्ग खुल जाते है। मानव की उन्नति केवल ब्रह्मज्ञान द्वारा ही संभव है।
सतसंग के दौरान वृद्धाश्रम में वस्त्र वितरण भी किया ।