जन समस्याओं का समाधान न होने से आक्रोशित किसानों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया

बेमौसम बरसात से बर्बाद हुई फसलों के लिए मुआवजा तथा एम0 एस0 पी0 गारंटी कानून को पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर प्रदर्शन किया

भ्रष्टाचार अत्याचार अन्याय शोषण सहित जन समस्याओं का समाधान न होने से आक्रोशित किसानों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया

एटा, अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले एटा कचहरी स्थित धरना स्थल सहित उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए अवगत कराया कि लंबित समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ता चरणबद्ध तरीके से आंदोलन कर रहे हैं लेकिन दुर्भाग्यवस शासन प्रशासन किसान, मजदूर की समस्याओं का धरातल पर समाधान नहीं कर रहा है इसीलिए किसान मजदूर नौजवानों में काफी आक्रोश व्याप्त है आक्रोशित किसानों ने सामूहिक रूप से तय किया कि किसानों की जनपद स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर की समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है चुनाव के माध्यम से चुनकर राजनेता निरंतर अपने निजी कार्यों में लगे रहते हैं इसलिए चुनाव का आम जनता को कोई लाभ नहीं मिल रहा है यह जनतंत्र केवल मुट्ठी भर लोगों के लिए काम करने के लिए रह गया है बाकी जनता को कहने सुनने के लिए लोकतंत्र और जनतंत्र की बातें की जाती है निश्चित रूप से आज आवश्यकता है कि गरीब मजदूर किसानों को सामूहिक रूप से चुनाव का बहिष्कार करना चाहिए और संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने तय किया कि अपने तमाम सक्रिय साथियों से जनसंपर्क अभियान चलाकर चुनाव का गांव-गांव बहिष्कार करने का काम किया जाएगा उक्त प्रदर्शन के अंत में बेमौसम बरसात से नष्ट हुई फसलों का शप्रतिशत किसानों को तत्काल मुआवजा दिलाए जाने, एम0 एस0 पी0 गारंटी कानून, स्वामीनाथन आयोग की शिफारिसों को तत्काल लागू करने, किसानों का शत प्रतिशत कर्ज माफ करने, 10 लाख तक के किसान क्रेडिट कार्ड को ब्याज मुक्ति दिलाने, वृद्ध किसान मजदूर को ₹10000 प्रतिमाह पेंशन दिलाने, किसान मजदूर को भ्रष्टाचार मुक्त करने के उद्देश्य से सभी कर्मचारियों / अधिकारियों को कम से कम ग्रह मंडल से बाहर तैनाती करने सहित आदि मांगों के निस्तारण की तत्काल मांग करते हुए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार सदर एटा को सौंपा।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी, राष्ट्रीय महासचिव तेज सिंह वर्मा – सुरेंद्र शास्त्री, राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अनिल कुमार सिंह – ठाकुर अनिल सोलंकी, प्रदेश अध्यक्ष रामकिशन यादव, प्रदेश महासचिव रघुवीर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राजपाल सिंह वर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री प्रदीप अहीर, प्रदेश प्रचार मंत्री राजेश यादव, मंडल प्रभारी जदुवीर सिंह, जिलाध्यक्ष पिंकी भैया, युवा जिलाध्यक्ष सचिन कुमार, जिला उपाध्यक्ष दिनेश पाल सिंह – मनदीप यादव, जिला महासचिव रामनरेश सिंह, रामनिवास वर्मा, रवेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र लोधी, भारत सिंह वर्मा, अर्जुन सिंह, रामबीर सिंह, सुनीता देवी सविता सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *