
एटा– जनपदीय पुलिस द्वारा थाना जैथरा तथा थाना अलीगंज क्षेत्र में अर्द्ध सैनिक बल के साथ किया गया एरिया डॉमिनेशन। आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत एसएसपी एटा श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में आज दिनांक 08.03.2024 को जनपदीय पुलिस द्वारा अर्द्ध सैनिक बल के साथ *थाना जैथरा* के ग्राम धुमरी, दतोली, पिपहरा, सहोरी,नगला मनिका,नगला नीरू ,प्रहलादपुरा ,कुकपुरा ,मायाचक ,नगला बली एवं कस्बा जैथरा तथा *थाना अलीगंज* के ग्राम अकबरपुर कोट, नकटई खुर्द, लडसिया, कंचनपुर आसे, किनोडी खेराबाद, मौहम्मदनगर बझैरा, नंगला जैत व कस्बा अलीगंज क्षेत्र में फ्लैग मार्च/एरिया डोमिनेशन किया गया।