एचडीएफसी बैंक गंजडुंडवारा का एसडीएम कुलदीप और क्लस्टर हेड ने फीता काटकर किया उद्घाटन

एचडीएफसी बैंक गंजडुंडवारा का एसडीएम कुलदीप और क्लस्टर हेड ने फीता काटकर किया उद्घाटन
गंजडुंडवारा के डिग्री कॉलेज रोड पर एचडीएफसी बैंक की नई ब्रांच का हुआ शुभारंभ के शुभ अवसर पर क्लस्टर हेड राहुल अग्रवाल पुलिस क्षेत्राधिकारी एसडीएम पटियाली और बैंक के समस्त अधिकारी रहे मौजूद ग्रामीण क्षेत्र पटियाली में पहली प्राइवेट बैंक के रूप में एचडीएफसी ने अपनी ब्रांच का आज एसडीएम पटियाली के द्वारा उद्घाटन कराया ब्रांच मैनेजर अयाज अली ने ग्राहकों को बताया कि समस्त प्रकार की बैंक सेवाएं आज से सुचारू रूप से बैंक द्वारा ग्राहकों को दी जाएगी और कहा हमारी बैंक शाखा के सभी खाता धारकों के साथ हमारे बैंक कर्मचारी अच्छा बर्ताव करेंगे बैंक से सभी समस्याओं को अच्छी तरह से सॉल्व करेंगे गार्ड गनमैन राजू समस्त स्टाफ मौजूद रहा उद्घाटन के समय मौजूद लोगों को मिठाई खिलाकर और आसपास मिठाई वितरण कर खुश हुए इस अवसर पर सारांश वाष्णेय पूर्व प्रधान मुस्लिम हसन रमजानी रहमत हुसैन डॉक्टर मुस्तकीम अंसारी ऋषि पाल चौहान मुजाहिद न्यू लाइट ट्रेलर अबरार अहमद गुलजार अली मोहम्मद शफीक कादरी तारिक मंसूरी राशिद अली नेताजी शिवलेंद्र टेलर राहुल देव शोएब खान भूपेंद्र आले इमरान सभासद पिंटू ट्रांसपोर्टर अवधेश गुप्ता नारायण जैन रवि मोबाइल नदीम अहमद शादाब खां अराफात खा मौजूद रहे

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks