
एटा नगर के शान्ति नगर स्थिति दुर्गा माता मंदिर पर जनहित में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला प्रचारक विकास भाईसाहब रहे।कार्यक्रम का संचालन सुभ्रा भूपेंद्र सिंह व किरन उपाध्याय ने संयुक्त रूप से किया।इस अबसर पर डॉक्टर नीतू चौहान, डॉ0दीप्ति शर्मा ने महिलाओं के चिकिसकीय परीक्षण के समय बी0पी0,शुगर, ब्लूड ग्रुप टेस्ट किये गए।तथा जरूरतमंद मरीजो को दवा वित्तरण भी किया गया।इस अबसर पर राष्ट्र सेविका समिति की/पंचायत विकास संस्थान की कोषाध्यक्ष सरिता कुमारी ने कहा कि नगर में राष्ट्र सेविका समिति की बहिनों ने जनहित में डॉक्टर नीतू चौहान व डॉ0दीप्ति के विशेष सहयोग से कैम्प का आयोजन किया गया है।जो कि जनहित में पुनीत कार्य हैं।जिला प्रचारक विकास भाईसाहब ने कैम्प लगबाने बाली बहिनों को बधाई दी।
इस अबसर पर राष्ट्र सेविका समिति की सुभ्रा भूपेंद्र सिंह, किरन उपाध्याय, डॉक्टर नीतू चौहान, रंजना जादौन, पूनम अग्रवाल,यज्ञेश, गीता दीक्षित, के साथ ही रीनादेवी, लवली राजपूत, निहा सिंह,सुरेखा प्रधान आदि रही।