
एटा !!राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में दिनांक 09-03-2024 दिन शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित हुआ है।
दिनांक 09-03-2024 दिन शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत जनपद एटा में प्रसार प्रसार हेतु आज बुधवार को जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा रैली में समस्त बैंकों से आये हुए प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जिसमें आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु अधिक से अधिक वादों, ई&डिस्ट्रिक्ट सेवाओं के अन्तर्गत वादों] मोटर दुर्घटना प्रतिकार, दाण्डिक वादों धारा 138 एन0आई0 एक्ट, बैंक रिकवरी, श्रमिक वाद, जल एवं गृहकर वाद, विद्युत बिल, वैवाहिक वाद, भूमि अधिग्रहण वाद, दीवानी वाद, राजस्व वादों के साथ-साथ ई-चालानों से संबंधित वादों का भी निस्तारण सुलह-समझौते एवं संस्वीकृत के आधार पर किया जा सके, की आवाज आम जनमानस तक पहुँच सके व आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सके।
इस अवसर पर न्यायालय परिसर में श्रीमती अनीता राज, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, अहमद उल्लाह खाँ, एम.ए.सी.टी.,श्रीमती प्रीती श्रीवास्तव, विशेष न्यायाधीश, एस.सी./एस.टी, एक्ट, अली रज़ा, विशेष न्यायाधीश ई.सी. एक्ट, विकास गुप्ता, अपर जिला जज/नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत,कमालुद्दीन, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीमती कामायनी दुबे,मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आदि न्यायिक अधिकारीगण, बैंक कर्मचारीगण, अधिवक्तागण एवं पराविधिक स्वयं सेवकगण आदि उपस्थित रहे।