101 वृक्षारोपण का कार्यक्रम सर्वोदय इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित किया

एटा 16 अगस्त 2020 रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा कुटुंब प्रबोधन के द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की द्वितीय पुण्यतिथि पर पर्यावरण गोष्टी एवं 101 वृक्षारोपण का कार्यक्रम सर्वोदय इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित किया गया।
पर्यावरण बचाने के लिए प्रांतीय टोली के सदस्य क्षेत्रपाल उपाध्याय जी एवं जिला संयोजक प्रमोद दीक्षित जी ने पर्यावरण को बचाने पर प्रबल जोर दिया। इसी क्रम में सर्वोदय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विजय मिश्रा जी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में वृक्षारोपण करना चाहिए और विशेष दिनों में अवश्य। आदित्य मिश्रा एडवोकेट एवं डीजीसी क्रिमिनल यशपाल सिंह राठौड़ ने कहा कि विकास कैसे युग में सड़कों का जाल निरंतर बिछ राह है तो ऐसी दशा में हम सबको मिलकर वृक्षारोपण करना चाहिए जिससे पर्यावरण का संतुलन बना रहे। नगर संयोजक अमित कुमार जौहरी एडवोकेट ने पर्यावरण गोष्ठी में पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की कविता की लाइनें सुनाते हुए”कुछ कांटों से सज्जित जीवन प्रखर प्यार से वंचित यौवन नीरवता से मुखरित मधुबन”सुनाते हुए कहा कि हम सबको प्रण करना चाहिए अपने बच्चों को जन्मदिन पर एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए इस तरीके से हम सबके जीवन में पर्यावरण संतुलन का एक उद्देश मिल जाएगा जो इस वक्त कोरोनावायरस रहा है इसमें प्राकृति से मिली चीजों से ही हम लोगों का बचाव हो रहा है काला औषधि यह सब मानव जीवन में फायदे का सबब बनी हुई है तो आप सब को यह प्रतिज्ञा करनी चाहिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण संतुलन में भागीदार बने। इस अवसर पर 101 पौधों कावृक्षारोपण किया गया इसमें मुख्य रूप से आमला के पेड़ जामुन के पेड़ सहजन के पेड़ आदि फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया। मुख्य रूप से वृक्षारोपण करने में उपस्थित रहे क्षेत्रपाल उपाध्याय प्रमोद दीक्षित विजय मिश्रा आदित्य मिश्रा अनिल पांडे नीलमा चौहान उदय प्रताप सिंह राठौर यशपाल सिंह राठौर डीजीसी क्रिमिनल राजेश यादव यश सक्सेना प्रदीप कांत त्रिपाठी लवलेश सक्सेना कमलेश मिश्रा श्याम सिंह भदौरिय पंकज सोलंकी आलोक शर्मा अनुपम अंकुर मिश्रा रामवीर चौहान देवेश पाठक बसंत यादव उर्फ बंटी परविंदर सिंह ने 101 पौधों का वृक्षारोपण किया इस सभा का संचालन नगर संयोजक अमित कुमार जौहरी एडवोकेट ने किया।।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks