कासगंज बिग ब्रेकिंग…

कासगंज-बैनामा कराने आया व्यक्ति लगभग 4 लाख 39 हजार 900 रूपये लेकर तहसील से हुआ रफू चक्कर,
पीड़ित ने जगह का सौदा करने के बाद दिया था पैसा, 150000 एडवांस,
बैनामा कराने पहुंचे पीड़ित ने बैनामा से पहले विक्रेता को दिया बाकी का पैसा,
विक्रेता कमलेश पत्नी नेम सिंह निवासी गोसपुर भोपालगाड़ी परगना पचलना थाना ढोलना तहसील कासगंज वह जिला कासगंज का हे मूल निवासी,
बैनामा होने से पहले क्रेता पैसा लेकर पत्नी को बुला लाने का हवाला देकर तहसील से हुआ फरार,
पीड़ित दीपेंद्र पुत्र चरण सिंह निवासी बढ़वारी खुर्द पुलिस के पास पहुंचकर लगाई न्याय की गुहार,
पीड़ित ने बताया कि विक्रेता को पैसे देते हुए वीडियो में क्रेता है कैद
कोतवाली कासगंज सदर व तहसील सदर का है पूरा मामला,
 
							
 
			 
			 
			 
			