
एटा ब्रेकिंग -शहर के बड़े प्राचीन प्रतिष्ठित मिष्ठान भंडार की दुकानो पर चल रहा है मिलावट का खेल शहरवासियों को परोसा जा रहा जहर
देशी घी के नाम पर जहर परोस रहे जनपद वासियों को बड़े प्रतिष्ठित मिष्ठान कारोबारी
देशी घी के नाम पर परोसे जा रहे मिलावट की चर्चा
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन टीम कार्यवाही के नाम पर कर रहे बडा खेल
होली, दिवाली और रक्षाबंधन के समय ही खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन टीम की खुलती है नीद
शहर के प्रतिष्ठित मिष्ठान भंडार घंटाघर, नजदीक मिष्ठान भंडार, रेलवे रोड के प्रतिष्ठित मिष्ठान भंडार पर देशी घी की जगह लोगों परोस रहे जहर
सूत्र बताते है कि सेम्पलिंग के बाद हो जाती है सांठ गांठ शुरू, मामला न बनने पर प्रयोगशाला भेज दिए जाते है मिठाई के सेम्पल
जाँच रिपोर्ट आने के बाद भी कार्यवाही के नाम पर होती है खानापूर्ति
शहर में कई जगह पर्याप्त मात्रा में बनाया जा रहा नकली घी और मावा एवं दूध
विभागीय अधिकारियो की मिली भगत से शहर में नकली घी और मावे एवं दूध का कारोबार जोरों पर चल रहा है