
एटा 3 मार्च 2024।विश्व हिन्दू परिषद गौ रक्षा विभाग की प्रान्त बैठक कान्हा जी के ब्रज क्षेत्र मथुरा जिले के राल गांव में स्थित श्री देवराहा बाबा गौशाला में सम्पन्न हुई।बैठक का मुख्य विषय गौमाता की रक्षा, संवर्धन और संरक्षण रहा, ब्रजप्रान्त के सभी गौसेवकों ने भारी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।
बैठक में मुख्य अतिथि ब्रज के जाने माने श्री कृष्ण भक्त फलारी बाबा रहे, व विहिप के प्रान्त संगठन मंत्री श्री राजेश जी,विहिप प्रान्त मंत्री श्री अनुज जी, गौरक्षा विभाग के प्रान्त अध्यक्ष श्री अरविन्द सिंह चौहान जी, प्रान्त गौरक्षा प्रमुख श्री गंगाप्रसाद जी,गौ रक्षा विभाग के प्रान्त मंत्री विपिन मिश्रा जी, श्री जयप्रकाश गर्ग केंद्रीय संरक्षण मंत्री, श्री परमेस्वर भारद्वाज प्रान्त गौसम्पदा प्रमुख, संजीव मौर्य प्रान्त सहमंत्री आदि उपस्थित रहे।
बैठक में संगठन को मज़बूती प्रदान करने के लिए प्रान्त मंत्री विपिन मिश्रा जी ने आशीष कुमार को जिला गौशाला संपर्क प्रमुख एटा, तथा अवरेंद्र वर्मा को जिला गौ विज्ञान परीक्षा प्रमुख हिमांशु वर्मा को प्रशिक्षण प्रमुख एटा का दायित्व सोपा गया।वहीं संगठन के कार्य में शिथिलता बरतने के कारण श्री किशोर शर्मा जी को विभाग गौशाला संपर्क प्रमुख एटा विभाग के पद से दायित्वुक्त किया गया।