
लखनऊ* *पुलिसकर्मियों को एक कैदी द्वारा गाली गलौज करने का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है।*
पुलिस वालों को कह रहा है स्टार नोच लूंगा। और रुपिया तो पानी की तरह बहा दूंगा।
मामला दीवानी कचहरी का बताया जा रहा है। जहाँ कैदी द्वारा पुलिस कर्मी को जूते से मारने को कहा जा रहा।
अपना नाम ललित सोनकर बताते हुए फुल तेवर के साथ सीना ठोकते हुए पुलिस वालों की बेइज्जती किया है।
क्या पुलिस वाले इसका स्वागत जेल के अंदर करेंगे। क्या लगता है पुलिस वाले भी कोई गलती किये होंगे? क्या फर्जी केश में फसाकर जेल भेजे होंगे। जो इतना भड़का हुआ है।
वीडियो सुनने हेतु ईयर फोन का इस्तेमाल करें