पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता विरोधियों को हो रही बेचैनी

भारतीय मीडिया फाउंडेशन के बढ़ते हुए कारवां से  पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता विरोधियों को हो रही बेचैनी*
*2020 एवं 21 की तरह 2023- 24 और 25 के भारतीय मीडिया फाउंडेशन के सफलता की ओर बढ़ते हुए कारवां को रोकने की नाकाम कोशिश में लगे अराजक तत्व*।

नई दिल्ली कार्यालय कार्यालय व्यूरो —
भारतीय मीडिया फाउंडेशन के संस्थापक एवं  केंद्रीय मैनेजमेंट अफेयर्स कमेटी के केंद्रीय अध्यक्ष एके बिंदुसार ने भारतीय मीडिया फाउंडेशन के नए  राष्ट्रीय कार्यालय -H – 3/39, 1 S t फ्लोर, बंगाली कॉलोनी महावीर एंक्लेव नई दिल्ली के  शुभआरंभ के अवसर पर समस्त पत्रकार बंधुओ एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा भारतीय मीडिया फाउंडेशन के समस्त मीडिया अधिकारियों एवं पदाधिकारी को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय मीडिया फाउंडेशन की स्थापना 26 जनवरी 2017 जिस मिशन को लेकर चला था आज वह कारवां तेजी से बढ़ता जा रहा हैं और इस बढ़ते हुए कारवां से कुछ और सामाजिक तत्वों एवं पत्रकार तथा सामाजिक कार्यकर्ता विरोधियों के सीने पर सांप लोटने लगा है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह 2020 एवं 21 में कुछ और सामाजिक तत्वों का प्रवेश भारतीय मीडिया फाउंडेशन में हो गया था उस समय उन लोगों के द्वारा भी मिशन को डायवर्ट कर रोकने के नाकाम कोशिश की गई थी ऐसे लोगों को चिन्हित करके संगठन से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था और संगठन का मिशन बड़े ही तेजी के साथ आगे बढ़ा ठीक उसी तरह 2023 एवं 24 तथा 25 के महाअभियान को रोकने की भी नाकाम कोशिश प्रारंभ हुई और फिर उन लोगों को चिन्हित करके इधर कुछ दिनों पहले कुछ लोगों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया हैं अभी और कुछ लोग बचे हैं जिन्हें जल्द ही बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।
उन्होंने संगठन के सभी मीडिया अधिकारियों को सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि ऐसे लोगों को चिन्हित करें और उसकी सूचना केंद्रीय मैनेजमेंट अफेयर्स कमेटी को देने का कार्य करें।
उन्होंने कहा कि जिन लोगों के द्वारा कभी भी संगठन के लिए किसी भी प्रकार का सहयोग या सदस्यता अभियान में सहभागिता नहीं दिखाई गई आज वही लोग भारतीय मीडिया फाउंडेशन के मिशन को  रोकने की नाकाम कोशिश कर रहे थे और अभी भी कुछ लोग गोपनीय तरीके से मिशन को रोकने की नाकाम कोशिश में लगे हुए हैं संगठन राजनीतिक गेम करने का काम कर रहे हैं लेकिन किसी भी कीमत पर उन्हें माफ नहीं किया जाएगा ऐसे लोगों को बाहर का रास्ता दिखाने का कार्य किया जाएगा।
उन्होंने ब्लॉक लेवल से लेकर राष्ट्रीय लेवल तक के सभी यूनिट के मीडिया अधिकारियों और पदाधिकारी से अपील करते हुए कहा कि आप अपने पद के गरिमा को ध्यान में रखते हुए अपने जिम्मेदारियां को निभाने का कार्य करें किसी भी प्रकार का अनुशासनहीनता से बचें और किसी भी अपने सदस्य एवं मीडिया अधिकारी एवं पदाधिकारी पर किसी भी प्रकार का कोई भी अनैतिक टिप्पणी न करें।
उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की संगठनात्मक प्रक्रिया को संचालित करने एवं किसी भी प्रकार की समस्या आने पर किसी प्रकार का महत्वपूर्ण सुझाव देने व किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए राष्ट्रीय कार्यालय के हेल्पलाइन नंबर पर पर्सनल रूप से सूचित करें।
राष्ट्रीय कोर कमेटी एवं केंद्रीय मैनेजमेंट अफेयर्स कमेटी की ओर से आपके सभी समस्याओं का समाधान नियमानुसार किया जाएगा।

  *हेल्पलाइन नंबर*–7275850466, 7275850466,7317788088,9721212162,
9311148443,
9560379336
भारतीय मीडिया फाउंडेशन नई

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× कुछ समझ न आये में हूँ न ...
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks