एटा ! जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिहं एवं सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में एसीएमओ डा. राममोहन तिवारी नोडल पीसीपीएनडीटी एवं नायब तहसीलदार सतीश चन्द की संयुक्त टीम द्वारा कस्बा मारहरा के किचौरा रोड पर संचालित इंडियन अल्ट्रासाउन्ड सेन्टर को कुछ अनियमितताऐं मिलने पर सील कर समुचित प्राधिकारी / जिलाधिकारी को अपनी आख्या प्रेषित की गयी है ! इससे पूर्व भी कस्बा मारहरा के पिदौरा अड्डे पर संचालित क्रष्णा अल्ट्रासाउन्ड सेन्टर संयुक्त टीम द्वारा सील किया गया !