एटा ब्रेकिंग…….*
प्रधानमंत्री आवास के नाम पर ली गई घूंस की खबर चलाने पर फैला बखेड़ा।
पीड़ित दिव्यांग के ऊपर दबंग प्रधान ने आधा दर्जन अज्ञात लोगों को साथ धर्मपुर में लाकर बोला हमला
पीड़ित द्वारा घूँसखोरी का वीडियो चलाने के एवज में ग्राम प्रधान सहित साथियों ने धर्मपुर निवासी पत्रकार को किया बेइज्जत जानमाल का बढ़ा खतरा।
शकरौली ग्राम पंचायत के धर्मपुर में वर्तमान प्रधान द्वारा किये गए गोल माल की खबरें प्रकाशित करने की एवज में देनी पड़ सकती है जान पत्रकार के परिवार में भय का माहौल।
आने वाले समय में विकास कार्यों को लेकर दिव्यांग पीड़ित एवं पत्रकार की हत्या होने की आशंकाओं का लगा अम्बार।
दिव्यांग पीड़ित एवं पत्रकार ने शासन – प्रशासन से धर्मपुर में परिवार सहित जानमाल की सुरक्षा की लगाई गुहार।
पूरा मामला जलेसर ब्लॉक की पंचायत शकरौली के धर्मपुर का है।
अधिक जानकारी के लिए वीडियो में साफ देखे जा सकते हैं दबंग।