कासगंज,मुख्य मंत्री उ.प्र.योगी आदित्यनाथ द्वारा आज सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में स्थित 1523 थानों पर प्रशिक्षित पुलिस कर्मियों सहित साइबर सैल का उद्घाटन किया गया है जनपद में आज इसी क्रम में मुख्य मंत्री द्वारा सचिवालय लोक भवन आडिटोरियम , लखनऊ से पुलिस लाइन कासगंज स्थित नवसृजित साइबर अपराध थाने का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी सुधा वर्मा , पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक सहित विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे । जनप्रतिनिधि के तौर पर विधायक सदर देवेन्द्र राजपूत , विधायक अमांपुर हरिओम वर्मा , जिलापंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप एवं उनके प्रतिनिधि बौबी कश्यप सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस अवसर पर एक प्रचार वाहन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
डॉ विनय शौनक, कासगंज।