जनपद एटा कृपया अवगत कराना है कि आज दिनांक 28.02.24 को श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक यू०पी० 112 के आदेश के क्रम में यू०पी० 112 एवं उ०प्र०पुलिस द्वारा प्रदत्त की जा रही *आकास्मिक सेवाओं (जैसे पुलिस, फायर, मैडीकल आदि) महिला पीआरवी, नाईट स्कॉर्ट एवं सवेरा योजना* से अपर पुलिस अधीक्षक अपराध एटा श्री योगेन्द्र सिंह नोडल अधिकारी यूपी 112 के निर्देशन में आमजन को जागरूक करने के लिये श्रीमंत युवाजन रंग मंडल जनपद-कानपुर और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की तरफ से यूपी 112 एटा जनपद एटा में कलाकार दल नेता रेनू गौतम, राहुल पांडे, कमलेश सिंह, सरिता सिंह,राजू शर्मा द्वारा मुख्य बाजार थाना पिलुआ, हनुमान चौक थाना मारहरा, मुख्य बाजार थाना मारहरा पर नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया। इस मौके पर श्री संजीव चौधरी प्रभारी 112 प्रभारी मय पुलिस टीम उपस्थित रहे।