उत्तर प्रदेश पुलिस की अवस्थापना सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु प्रदेश के विभिन्न जनपदों में 148 निर्माण कार्यों का लोकार्पण/शिलान्यास
◆मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के 75 जनपदों के सभी पुलिस थानों में साइबर सेल व विभिन्न जनपदों में साइबर क्राइम पुलिस थाना तथा अन्य विभिन्न इकाइयों का किया गया शुभारम्भ
◆जनपद भदोही के 03 थानों- ऊंज, गोपीगंज व औराई में तैयार होगा मेडिकल कक्ष मय प्रसाधन
◆पुलिस लाईन ज्ञानपुर में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा मा0 जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वर्चुअल माध्यम से किया गया लोकार्पण/शिलान्यास
उत्तर प्रदेश पुलिस अवस्थापना सुविधाओं के सुदृढीकरण हेतु मा0 मुख्यमंत्री जी उ0प्र0 द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों में 148 निर्माण कार्यों का आज दिनांक 28.02.2024 को समय 11:00 बजे वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण/शिलान्यास तथा शुभारंभ कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद भदोही के 03 थानों- ऊँज, गोपीगंज व थाना औराई में मेडिकल कक्ष मय प्रसाधन तथा साइबर थाना के प्रशासनिक भवन का लोकार्पण/शिलान्यास किया गया। पुलिस लाईन ज्ञानपुर में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान मा0 जनप्रतिनिधिगण, श्रीमान् जिलाधिकारी भदोही व पुलिस अधीक्षक भदोही सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।