थाना कोतवाली देहात पुलिस को मिली सफलता, ग्राम कठौली में पशु बांधने को लेकर हुए विवाद तथा फायरिंग में एक युवक की मृत्यु हो जाने की घटना में वांछित चल रहे अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त असलहा कारतूस बरामद।
घटना का विवरण –
दिनांक 14.02.2024 को थाना कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत ग्राम कठोली में दो पक्षों के मध्य झगड़े एवं फायरिंग की सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ कि प्रातः प्रथम पक्ष के मानपाल यादव पुत्र श्यामलाल यादव उम्र करीब 26 वर्ष एवं द्वितीय पक्ष के सुरेंद्र पुत्र राजपाल के मध्य पशुओं को बांधने को लेकर हुए विवाद में प्रथम पक्ष के मानपाल यादव की गोली लगने से मृत्यु हो गई एवं पुष्पा देवी पत्नी वेदराम यादव उम्र करीब 70 वर्ष घायल हो गई। प्रकरण में स्थानीय पुलिस द्वारा घायल को उपचार हेतु एवं, शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाते हुए प्राप्त तहरीर के आधार पर मुअसं– 53/24 धारा 302,307,504,506 भादवि बनाम 1.धर्मेंद्र सोलंकी, 2.यादवेंद्र उर्फ जितेंद्र सोलंकी,3.विजेंद्र सोलंकी पुत्रगण चंद्रपाल, 4. सुरेंद्र, 5. गुड्डू उर्फ सत्येंद्र पुत्रगण राजपाल,6. प्रफुल्ल प्रताप उर्फ जैकब पुत्र सुरेंद्र निवासीगण ग्राम कठौली थाना कोतवाली देहात एटा पंजीकृत किया गया घटना के अनावरण हेतु टीम गठित कर सार्थक प्रयास किए गये।
गिरफ्तारी का विवरण –
प्रकरण में उपरोक्त अभियोग में वांछित चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम द्वारा एक अभियुक्त धर्मेंद्र को दिनांक 23.02.2024 को समय करीब 19.50 बजे निधौली तिराहे के पास से घटना में प्रयुक्त एक अवैध तमंचा तथा 02 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है, एवं शेष वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किए जा रहे है।
नोट – घटना में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
- धर्मेंद्र पुत्र चंद्रपाल निवासी ग्राम कठौली थाना कोतवाली देहात एटा बरामदगी
- 01 तमंचा 02 जिंदा कारतूस 315 बोर (घटना में प्रयुक्त) गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण –
- श्री नित्यानंद पाण्डेय (प्रभारी निरीक्षक)
- नि0अ0 श्री अब्दुल कादिर
- उ0नि0 श्री संदीप कुमार
- का0 धर्मेंद्र
- का0 सोनू राणा
- का0 समय सिंह