पटियाली: यह ओम नगरिया चौराहा है जो गंगा पार है. काफी दिनों से ओम नगरिया चौराहे पर गड्ढे ही गड्ढे हैं. पीडब्ल्यूडी विभाग कासगंज इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है. पीडब्ल्यूडी कासगंज को इस पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि गंगा पार ओम नगरिया चौराहे पर लोगों को काफी परेशानी होती है. इस चौराहे से दर्जनों गांव के लिए रास्ता जाता है जिससे लोगों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
–