प्रतापगढ़ ब्रेकिंग
वसूली बाज हिस्ट्री सीटर प्रभाकर पटेल ने अपने आप को पुलिस कार्यवाही से बचने के उद्देश्य पीड़ित की पत्नी से ब्यान पलट कर किया वीडियो वायरल
*आपको बता दें थाना नवाबगंज जिला प्रतापगढ़ के ग्राम कडरो के राजा का पुरवा का रहने वाला हिस्ट्री सीटर दबंग माफिया अपराधी प्रभाकर पटेल बहुत बड़ा वसूली बाज है लोगों से आवास योजना के तहत अपने भाई से अंगूठा लगवा कर₹20000 आवास धारकों से अपने अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर लेता है किसके अकाउंट में पैसा जाता है इसकी खबर संवाददाता को नहीं है या जांच का विषय है हिस्ट्रीशीटर का भाई फ्रेंचाइजी चलाता है
ग्राम सभा के रहने वाले कुछ लोग मीडिया में बयान दिया था जिसको संवाददाता ने खबर चलाया परंतु 24 घंटे के बाद हिस्ट्री सीटर ने अपनी के वल पर बयान बदलवा कर सोशल मीडिया पर डाल दिया जिससे पुलिस कार्रवाई से बच सके
इससे पहले भी यह अपराधी कई लोगों को कई लोगों से वसूली कर चुका है और कर रहा है
यदि हिस्ट्रीशीटर दबंग माफिया प्रभाकर पटेल की जांच कराई जाए तो पुलिस के पास सारे सबूत मिलेंगे और हिस्ट्रीशीटर जेल जाएगा