कार्यालय ब्यूरो–
भारतीय मीडिया फाउंडेशन यूथ विंग के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉक्टर अजीत कुशवाहा के शादी के अवसर पर उन्हें आशीर्वाद प्रदान कर रात्रि 11:00 बजे रेनुकूट हिंडाल्को से वाराणसी मिर्जापुर एवं चंदौली के लिए रवाना हुए जगह-जगह रात्रि में पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं कृषक बंधुओ से मुलाकात की एवं चुनार में होने वाले किसान महापंचायत की चर्चा की।
रात्रि में जिस तरीके से मीडिया अधिकारियों व पदाधिकारी एवं शिक्षक, एवं किसान बंधुओ से मुलाकात का सिलसिला रहा यह देखकर लगता है कि 31 मार्च को कार्यक्रम की रूपरेखा बहुत ही बृहद बनने वाली है।
यात्रा के दौरान भारतीय मीडिया फाउंडेशन के केंद्रीय मैनेजमेंट अफेयर्स कमेटी के केंद्रीय उपाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार मदन मोहन पाठक जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमलेश पाठक जी, वाराणसी परिक्षेत्र के जोन अध्यक्ष डॉ आनंद कुमार जी एवं जोन सचिव दयाराम सिंह जी , जोन महासचिव डॉक्टर बृजलाल जी,जिला उपाध्यक्ष गोविंद यादव जी, शेषनाथ यादव ब्लॉक उपाध्यक्ष , मनोज कुमार पटेल ब्लॉक सचिव जमालपुर आदि मीडिया अधिकारियों एवं पदाधिकारी ने जमालपुर ब्लॉक कार्यालय पर संस्थापक जी से मुलाकात कर विधि पूर्वक वार्ता की।
रात भर यात्रा के बाद सुबह 6:00 बजे जमालपुर ब्लाक के धारा स्थित ब्लॉक कार्यालय पर वार्ता के दौरान संस्थापक एके बिंदुसार ने कहा कि भारतीय मीडिया फाउंडेशन किसान मजदूर फोरम के तत्वावधान में चुनार में होने वाले किसान महापंचायत की चर्चा की उन्होंने कहा कि जबरदस्त तरीके से कृषकों की समस्याओं को उठाना है भारतीय मीडिया फाउंडेशन अपने सभी विभागीय संगठनों के तत्वावधान में जल्द अलग-अलग महा अधिवेशन व सम्मेलन करने का कार्य करेगा उन्होंने कहा कि जमालपुर ब्लॉक को मजबूती प्रदान करें इस महा सम्मेलन में ब्लॉक जमालपुर के लोगों की भूमिका अच्छी होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि भारतीय मीडिया फाउंडेशन पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का राष्ट्रीय संगठन है पत्रकारों के अधिकार सम्मान सुरक्षा एवं उनके संवैधानिक अधिकारों के सवाल पर एक निर्णायक जंग का ऐलान हो चुका है महा क्रांति का शंखनाद बज चुका है अब यह कारवां रुकने वाला नहीं है।