एटा- थाना कोतवाली देहात पुलिस को मिली सफलता, थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा गौकशी की घटना में वांछित चल रहे ₹25,000 के इनामिया अभियुक्त राहुल उर्फ मुवारिक को अवैध असलहा कारतूस सहित किया गया गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा व अपर पुलिस अधीक्षक अपराध एटा श्री योगेन्द्र सिंह के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी नगर श्री विक्रांत द्विवेदी के कुशल नेतृत्व में दिनांक 25.02.2024 को समय करीब 13.25 बजे थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा कोतवाली देहात पर पंजीकृत मुअस0- 202/2023 धारा 3/5ए/8 गौ0अधि0 व 395, 397, 120बी भादवि0 में वांछित चल रहे 25000 रूपये के इनामिया अभियुक्त राहुल उर्फ मुवारिक पुत्र अस्लम उर्फ पोदीना निवासी नदरई थाना कासगंज जिला कासगंज हाल पता झझेडा गोविन्दगढ के पास थाना सीकरी जिला अलवर राजस्थान को एक अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस (315 बोर) सहित कुसाडी अण्डर पास के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
नोट- मुकदमा उपरोक्त में वांछित चल रहे 22 अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –
1- राहुल उर्फ मुवारिक पुत्र अस्लम उर्फ पोदीना निवासी नदरई थाना कासगंज जिला कासगंज हाल पता झझेडा गोविन्दगढ के पास थाना सीकरी जिला अलवर राजस्थान
बरामदगी-
1– एक अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस (315 बोर)
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-
1- प्रभारी निरीक्षक श्री नित्यानन्द पाण्डेय
2- उ0नि0 श्री श्रवण कुमार ( प्रभारी चौकी टी0पी0नगर )
3- का0 जयप्रकाश
4- का0 इन्द्रपाल