एटा– थाना मलावन पर पंजीकृत हत्या के प्रयास, मारपीट के अभियोग में फरार चल रहे 04 अभियुक्तों के घर किया गया धारा 82 सीआरपीसी का नोटिस चस्पा करते हुए फरार होने के संबंध में मुनादी कराकर की गई उद्घोषणा।
आज दिनांक 25.02.2024 को मुअस0– 193/23 धारा 147, 148, 149, 323, 504, 506, 354ख, 307, 325 भादवि0 3(2)5ए एससी/एसटी एक्ट में फरार चल रहे 4 अभियुक्तों रामवीर पुत्र बृजराज, हिमांशु पुत्र रामदास, धीरेन्द्र पुत्र चन्द्रप्रकाश, सीटू पुत्र चन्द्रप्रकाश निवासीगण ग्राम छछैना थाना मलावन एटा के घर धारा 82 सीआरपीसी के नोटिस चस्पा किए गए तथा उक्त चारो अभियुक्तों के फरार होने के संबंध में मुनादी कराकर उद्घोषणा की गई।
नोट– अभियुक्त रामवीर उपरोक्त थाना मलावन का हिस्ट्री शीटर अपराधी है।