कासगंज,सुबह जनपद एटा के थाना जैथरा के गांव नगला कसा से माघी पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए कादरगंज जा रहे ट्रेक्टर ट्राली में सवार 23 लोगों की उस समय मौत हो गई जब ट्रेक्टर ट्राली सड़क के किनारे स्थित तालाब में , असंतुलित होकर जा गिरी। बताया जाता है कि ट्रेक्टर ट्राली तलाब में उल्टी जा गिरी , घटना की चीत्कार पर आसपास के ग्रामीण और दो पुलिस कर्मी जिनमें से एक का नाम प्रवीण बताया जाता है , अपनी जान जोखिम में डालकर ट्रेक्टर ट्राली को सीधा करके आठ लोगों की जान बचा ली। चिकित्सा विभाग के अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक दुर्घटना में 13 महिलाएं ,9 बच्चे तथा एक पुरुष शामिल हैं। जबकि दो को गम्भीर स्थिति में अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा जाना बताया जाता है , जबकि 5की इलाज देकर छुट्टी किया जाना बताया जाता है ,23 लोगों के एक साथ पोस्ट मार्टम किये जाने से वहां आसपास का माहौल भी द्रवित हो गया। घटना की सूचना पर जिलाधिकारी सुधा वर्मा और पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक घटना स्थल पर पहुंच गई और राहत कार्यों का जायजा लिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी एक्स पर ट्वीट करते हुए इस हृदय विदारक घटना पर शोक व्यक्त करते हुए आहत परिवारों को सांत्वना दी जबकि मुख्य मंत्री उ.प्र. योगी आदित्यनाथ द्वारा भी घटना पर शोक व्यक्त करते हुए, कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी और एक राज्य मंत्री अनूप प्रधान बाल्मीकि को घटना स्थल पर पहुंचना बताया जाता है , विधायक अलीगंज सत्यपाल सिंह राठौड़ भी मौके पर पहुंच गए। आयुक्त अलीगढ़ मंडल और आई जी शलभ माथुर द्वारा भी घटना पर पहुंचना बताया जाता है मुख्यमंत्री द्वारा मृतकों को दो- दो लाख रुपए तथा गम्भीर घायलों को 50-50हजार रु आर्थिक सहायता दिए जाने का भी समाचार प्राप्त हुआ है।
घटना स्थल पटियाली , दरियागंज मार्ग पर गड़िया गांव में भी इस दुखद घटना पर शोक निमग्न सन्नाटा छाया हुआ है।
डॉ विनय शौनक ब्यूरो चीफ दिल्ली टाइम्स न्यूज कासगंज।