माघ पूर्णिमा पर यूपी में बड़ा हादसा, ट्रैक्टर ट्रॉली के तालाब में पलटने से 24 लोगों की मौत
यूपी के कासगंज में माघ पूर्णिया के मौके पर गंगा नहाने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली तालाब में पलट गई जिससे उस पर सवार 24 लोगों की मौत हो गई .घटना के ग्रामीणों द्वारा राहत बचाव कार्य शुरू किया गया है. गंभीर रूप से घायल कई श्रद्धालुओं को बड़े अस्पताल में रेफर किया गया
कासगंज हादसे में इनकी गई जान।
1 – शकुंतला देवी पत्नी वीरपाल उम्र 70 वर्ष
2 – उसमा पत्नी शिवम उम्र 24 वर्ष
3 – मीरा पत्नी दिग्विजय सिंह चौहान उम्र 65 वर्ष
4 – सपना पत्नी गौरव उम्र 22 वर्ष
5 – पुष्पा पत्नी सत्येंद्र उम्र 45 वर्ष,
6 – शिवम पुत्र मुकेश उम्र 30 वर्ष
7 – देवासी पुत्री शिवम उम्र 6 वर्ष
8 – दीक्षा पुत्री रजनेश उम्र 19 वर्ष
9 – गायत्री पत्नी रजनीश उम्र 52 वर्ष
10 – श्याम लता पत्नी रणवीर उम्र 40 वर्ष
11 – सुनैना पुत्री हरीश उम्र 10 वर्ष
12 – गुड्डी पत्नी खुन्नी लाल 75 वर्ष,
13 – सिद्धू पुत्र गौरव उम्र डेढ़ वर्ष
14 – कुलदीप पुत्र मुकेश उम्र 7 वर्ष
15 – संध्या पुत्री मुकुट उम्र 5 वर्ष
16 – शिवांगी पत्नी राजेश उम्र 25 वर्ष
17 – मीरा पत्नी राजपाल उम्र 55 वर्ष
18 – कार्तिक पुत्र राजेश 4 वर्ष
19 – पायल पुत्री राजेश दो महीने की
20 – लड्डू पुत्र मुकुट 3 वर्ष
21 – अंजलि पत्नी मुकुट 24 वर्ष,
22 – जवित पत्नी संजीव उम्र 25 वर्ष .