एटा ~ थाना मारहरा पुलिस को मिली बडी सफलता, मारहरा पुलिस द्वारा चोरी की योजना बनाते 03 अभियुक्तों को अवैध असलहा कारतूस तथा चोरी किए हुए एक डीजल इंजन, एक व्हील पंपसेट व एक ट्राली तथा चोरी में प्रयुक्त अन्य सामान सहित किया गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना मारहरा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 24.02.24 को रतनपुर नहर के पास बने यात्री प्रतीक्षालय ग्राम रामनगर थाना मारहरा से चोरी की योजना बनाते हुए 03 अभियुक्तों को 01 अवैध तमंचा 02 जिन्दा कारतूस, 315 बोर तथा थाना मारहरा पर पंजीकृत मुअसं- 38/24 धारा 379 से संबंधित एक डीजल इंजन, एक व्हील पंपसेट व एक ट्राली तथा चोरी में प्रयुक्त अन्य सामान (एक रिंच, एक पाना, एक प्लास) के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मारहरा पर मु0अ0स0- 39/2024 धारा 398/401 पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता–
- पंकज पुत्र बारीलाल निवासी ग्राम नयावास थाना मिरहची जनपद एटा
- अमन पुत्र डोरी लाल निवासी ग्राम अखतोली थाना मिरहची जनपद एटा
- मिथुन पुत्र राम भरोसे निवासी ग्राम काजीखेड़ा थाना मारहरा जनपद एटा बरामदगी का विवरण-
- 01 अवैध तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर।
- एक डीजल इंजन
- एक व्हील पंपसेट
- एक ट्राली
- चोरी में प्रयुक्त अन्य सामान ( रिंच, पाना, प्लास)
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
- व0उ0नि0 श्री किशोरी लाल मीणा
- उ0नि0 श्री मुकेश कुमार
- है0का0 प्रदीप कुमार
- का0 हरि ओम
- का0 विक्रांत तेवतिया
- का0 सोनू कुंतल