
एटा । लम्बे समय से भ्र्ष्टाचार में लिप्त शस्त्र अनुभाग पर डीएम का डंडा घूमना जैसे शुरू हो गया हैं । सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज गुरुवार को तेजतर्रार जिलाधिकारी ने सख्त रुख अख्तियार करते हुये असलाह ऑफिस में तैनात स्टाफ को तलब कर लिया, सूत्र यह भी बताते हैं कि डीएम सहाब ने सख्त लहजे में समस्त स्टाफ को सुधरने और व्यवस्था को दुरुस्त करने की कड़ी हिदायत दी हैं । डीएम के सख्त तेवरों के बाद शस्त्र अनुभाग ही नहीं अन्य विभाग और कार्यालयों में हड़कम्प मचा हुआ हैं । बरहाल सूत्रों के दावों के अनुसार अब डीएम की पैनी नजर शस्त्र अनुभाग पर रहेगी ।