10th और 12th के सभी बोर्डों की परीक्षाएं हुई शुरू, ऐसे में यूपी पुलिस ने शादी विवाह समारोह के मद्देनजर जारी किए जरूरी दिशा निर्देश
लखनऊ: बोर्ड परीक्षाओं पर पुलिस के निर्देश जारी,
रात 10 से सुबह 6 बजे तक डीजे पर रहेगा एकदम प्रतिबंध,
सभी मैरिज हॉल और बैंक्वेट हॉल संचालक इस बात का खुद भी विशेष ध्यान रखेंगे
किसी बारात में रात 10 बजे बाद तेज आवाज में बैंड नही बजेगा और न कोई आतिशबाजी होगी 10 बजे बाद
रात 10 बजे बाद बैंड या डीजे की आवाज तेज होने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी
नोट- शादी बारात जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी बच्चों की ये परीक्षाएं भी है….आपसी सहयोग बनाये रखें…थोड़ा थोड़ा एडजस्ट करें सभी